Chhapra News: नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 5 युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम

Thursday, Mar 06, 2025-04:08 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की इसुआपुर थाना की पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि धामा परसा रेलवे ढ़ाला के समीप पांच युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। जिसके आलोक में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (2)एवं 4/6 बच्चों का लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम एवं 3(आई) (आर) (एस) (डब्लू) /3(2) (वीए) एससी,एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर पुलिस ने करवा गांव निवासी एक अभियुक्त अजय सिंह को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static