बीपीएससी पेपर लीक मामले में EOU ने नौ लोगों के खिलाफ दाखिल किया आरोप-पत्र

8/6/2022 9:31:40 AM

पटनाः बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में आरा के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य, सहायक केंद्र अधीक्षक और प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत नौ लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया।

आर्थिक अपराध इकाई ने यह आरोप-पत्र विशेष न्यायालय के अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी संगम कुमार की अदालत में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 201, 120 बी, आईटी एक्ट की धारा 66 एवं बिहार परीक्षा अधिनियम की धारा तीन एवं 10 के तहत आरा के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक केंद्र अधीक्षक अगम कुमार सहाय, प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह, भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता, नियोजित शिक्षक कृष्ण मोहन सिंह, कृषि विभाग के सहायक राजेश कुमार एवं गैर लोक सेवक सुधीर कुमार सिंह, निशिकांत कुमार राय तथा अमित कुमार सिंह के खिलाफ दायर की है।

गौरतलब है कि भोजपुर के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद स्थानीय स्तर पर मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया गया था। ईओयू ने प्राथमिकी संख्या 20/ 2022 दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान ईओयू ने आरोपितों समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में बंद अन्य अभियुक्तों के खिलाफ अनुसंधान अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static