सुशील मोदी का आरोप- लालू जेल से फोन कर NDA विधायकों को मंत्री पद का दे रहे प्रलोभन
Wednesday, Nov 25, 2020-10:27 AM (IST)

पटनाः भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार में नीतीश सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के तहत एनडीए विधायकों के दल बदल करवाने का प्रयास कर रहे है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह सनसनीखेज आरोप लगाया। साथ ही एक मोबाइल नंबर साझा करते हुए दावा किया कि चारा घोटाले में सजा काट रहे होने के बावजूद प्रसाद इस नंबर से बात कर सकते हैं।
Lalu Yadav making telephone call (8051216302) from Ranchi to NDA MLAs & promising ministerial berths. When I telephoned, Lalu directly picked up.I said don’t do these dirty tricks from jail, you will not succeed. @News18Bihar @ABPNews @ANI @ZeeBiharNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 24, 2020
वहीं सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि लालू एनडीए विधायकों को रांची से टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री पद का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जब फोन किया तो सीधे लालू ने फोन उठाया। मैंने कहा कि जेल से इस प्रकार के गंदे खेल मत खेलिए, आपको सफलता नहीं मिलेगी।