"बक्सर में दिसंबर तक पूरा हो गेहूं और चावल के गोदाम का निर्माण", केंद्र ने बिहार सरकार को दिया निर्देश

Thursday, Oct 27, 2022-05:57 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः केंद्र सरकार के खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने बिहार सरकार को निर्देश दिया है कि वह दिसंबर के अंत तक बक्सर में गेहूं और चावल के गोदाम का निर्माण पूरा करे।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बुधवार को बिहार के भोजपुर और बक्सर जिलों के दौरे पर आए सुधांशु पांडेय ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत खाद्यान्न के उठाव और वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आगामी खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के लिए धान खरीद की तैयारियों की भी समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर के अंत तक बक्सर में गेहूं और चावल के गोदाम का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static