CBI ने खनन अधिकारी के घर पर की छापेमारी, लाखों रुपए नकदी व जमीन के दस्तावेज बरामद

4/19/2021 4:04:06 PM

लखीसरायः केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को बिहार में लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव में डिप्टी डायरेक्टर जनरल (सेंट्रल जोन), डीजीएमएस (धनबाद) अरविंद कुमार महतो के घर पर छापेमारी कर कई लाख रुपए नकद समेत जमीन संबंधी कागजात जब्त किया है।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि महतो के खिलाफ एक परीक्षा में अभियर्थियों को उत्तीर्ण कराने के एवज में रुपए लेने की शिकायत मिली थी। इसी मामले में ब्यूरो की टीम छापेमारी करने खावा गांव पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि महतो के घर से कई लाख रुपए के अलावा जमीन के कई कागजात बरामद हुए हैं।

अरविंद झारखंड के धनबाद में डिप्टी डायरेक्टर माइंस सेफ्टी के पद पर कार्यरत हैं। मामले में महतो के अलावा कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static