VIDEO: विवादित बयान देकर बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बिहार के इस MP-MLA कोर्ट में मामला दर्ज
Saturday, Jan 14, 2023-04:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुरः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की ओर से रामचरितमानस और मनुस्मृति के बारे में दिए गए विवादित बयान के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुजफ्फरपुर में एक तरफ जहां बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर दबाव बना रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री पर मुजफ्फरपुर न्यायालय में उनके विवादित बयान की वजह से केस हो गया है। इस वजह से उनकी मुश्किलें अब और अधिक बढ़ने वाली हैं। इस मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने धार्मिक ग्रंथ को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है। साथ ही उन्होंने कुछ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उनके इस बयान से धार्मिक उन्माद फैल सकता है।