Bihar: राज्य कोचिंग योजना का लाभ लेकर परीक्षाओं में सफल हो रहे उम्मीदवार, विभिन्न परीक्षाओं की कराई जाती है तैयारी

Thursday, Dec 12, 2024-01:56 PM (IST)

पटना: बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य कोचिंग योजना का लाभ लेकर उम्मीदवार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य कोचिंग योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं यथा- बीपीएससी, पुलिस, रेलवे, बैंकिंग आदि की तैयारी कराई जाती है।

इस योजना अन्तर्गत विभिन्न जिलों में निर्मित अल्पसंख्यक छात्रावास के बगल में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं आदि की कोचिंग कार्यक्रम के संचालन के लिये एक अध्ययन कक्ष का निर्माण किया जा रहा है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राएं लाभान्वित हो सकें। साथ ही विभिन्न जिलों में निर्मित अल्पसंख्यक छात्रावासों में आवासित छात्रों एवं अन्य छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास हेतु हज भवन पटना में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं बिहार पुलिस सिपाही भर्ती उम्मीदवारों के शारीरिक दक्षता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है।

राज्य कोचिंग योजना अन्तर्गत पूर्व में लाभान्वित उम्मीदवार विभिन्न परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है, जिसमें बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 50 उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग के 69वीं संयुक्त (साक्षात्कार) प्रतियोगिता परीक्षा में 30 उम्मीदवार एवं बिहार लोक सेवा आयोग की 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा (साक्षात्कार) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 06 उम्मीदवार सफल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static