Road Accident: एसएसबी जवानों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 7 लोग गंभीर रूप से घायल

Saturday, Jan 07, 2023-01:20 PM (IST)

बेतियाः बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले में एसएसबी (SSB) जवानों से भरी बस (Bus) और ट्रक (Truck) के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह जवान एवं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग स्थित जयमंगला पुर गांव के पास की है। यहां घने कोहरे के कारण बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एसएसबी के जवानों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static