Bihar Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, 19838 पदों पर होगी भर्ती

Tuesday, Mar 11, 2025-02:44 PM (IST)

Bihar Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस विभाग में नौकरी  करने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बिहार सरकार ने सिपाही बहाली के लिए बंपर भर्ती निकाली है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस विभाग में 19,838 सिपाही पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए आज यानी 11 मार्च 2025, मंगलवार को  नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

19838 पदों पर होगी बहाली।। CSBC Bihar Police Vacancy

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसमें 6,017 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं इन पदों पर बहाल हुए उम्मीदवारों को ₹21,700 से ₹69,100 तक का वेतन मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 18 मार्च से आरंभ होगी। वहीं आवेदन भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। गलत या अधूरी जानकारी देने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है। वहीं अधिक जानकारी के लिए एक बार अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static