जम्मू-कश्मीर से लापता BSF का जवान बिहार में अपने घर पर मिला, विभागीय जांच शुरू

Sunday, Sep 10, 2023-05:20 PM (IST)

जम्मू/पटनाः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी से कथित रूप से लापता होने के दो दिन बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान बिहार में अपने घर पर मिला। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि बालाकोट सेक्टर के भरानी में अग्रिम चौकी से शुक्रवार तड़के इस जवान के लापता होने की खबर आई थी, जिसके बाद बीएसएफ ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता जवान रविवार सुबह बिहार में अपने घर पर मिला और अब इस संबंध में जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने बिना अनुमति के चौकी छोड़कर चले जाने को लेकर जवान के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static