अंतरजातीय विवाह करवाना 22 वर्षीय युवती को पड़ा भारी, भाइयों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Wednesday, Oct 26, 2022-11:05 AM (IST)

 

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के सजौर थाना अंतर्गत चंद्रमा गांव में अंतरजातीय विवाह कर लेने पर एक युवती (22) की उसके दो भाइयों और चाचा ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने युवती शिवानी सोलंकी के चाचा अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके चचेरे भाई रोशन सिंह एवं सगे भाई साहिल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि शिवानी ने कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भागकर देवघर में शादी कर ली थी और वह अपने घर से अलग रह रही थी, लेकिन दिवाली के मौके पर युवती की मां ने उसे घर बुलाया और उसके घर आने पर गोली मारकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

वहीं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले को लेकर युवती के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static