बिहार में चुनाव प्रचार को आए भाजपा नेता Brijbhushan Sharan Singh बाल बाल बचे, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Friday, Oct 31, 2025-11:42 AM (IST)

Brijbhushan Sharan Singh News: बिहार के संदेश विधानसभा क्षेत्र के गजराजगंज ओपी थाना के छोटी सासाराम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) उस समय बाल बाल बच गए जब खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग (Helicopter Emergency Landing) धान के खेत में करनी पड़ी। 

करीब 45 मिनट तक रोका गया सांसद का हेलिकॉप्टर 
बृजभूषण सिंह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रत्याशी राधाचरण शाह के समर्थन में सभा करने सड़क मार्ग से आए थे और लौटते समय उनके वापस जाने की व्यवस्था हेलिकॉप्टर से थी। इस घटना के संबंध में संदेश विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के संयोजक भगवान सिंह और छोटकी सासाराम के रहने वाले भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह स्वतंत्र ने बताया कि वीरेंद्र कुंवर सिंह मैदान में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद तेज बारिश हो रही थी। इस कारण करीब 45 मिनट तक सांसद के हेलिकॉप्टर को रोक दिया गया। जब बारिश कम हुई तब उन्होंने हेलिकॉप्टर से दिनारा के लिए उड़ान भरी। मुश्किल से 05 मिनट के अंदर एक चक्कर लगाते ही हेलिकॉप्टर अचानक नीचे की तरफ आने लगा। 

धान की खेत में पायलट ने करा दी आपात लैंडिंग
सभा स्थल से मात्र एक किलोमीटर दूर महुली खुर्द गांव के एक धान की खेत में पायलट ने आपात लैंडिंग करा दी। सभी लोग सुरक्षित हैं। इसके बाद वहां से बृजभूषण शरण सिंह को सड़क मार्ग से दिनारा भेजा गया। इसके बाद जब हेलिकॉप्टर वापस जा रहा था। इसी दौरान पायलट ने कुछ परेशानी महसूस की और तत्काल सूझबूझ का परिचय देते हुए खड़ी धान के खेत में आपात लैंडिंग करा दी, वरना बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी सवार लोग सुरक्षित हैं। इस संभावित दुर्घटना की आशंका से हुई हेलिकॉप्टर लैंडिंग की वजह से कृषकों की धान की फसल को नुकसान हुआ है, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है और वे मुआवजे की मांग कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static