Bridal Mehndi Design 2025: दुल्हन के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाली 5 बेस्ट डिजाइन्स

Friday, Nov 07, 2025-06:08 PM (IST)

Bridal Mehndi Design 2025:शादी का सीजन हो और मेहंदी की बात न हो… ऐसा कैसे हो सकता है! हर दुल्हन के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है। इसलिए दुल्हनें पहले से ही अपने वेडिंग लुक की पूरी तैयारी करने लगती हैं—Wedding Outfit, Jewellery, Makeup के साथ-साथ Bridal Mehndi भी उनके लुक का सबसे अहम हिस्सा होती है। दुल्हन के हाथों में मेहंदी न सिर्फ पारंपरिक महत्व रखती है, बल्कि यह सुंदरता को भी दोगुना कर देती है।

अगर आप भी अपनी शादी के लिए Perfect Bridal Mehndi Design खोज रही हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस साल की टॉप 5 ट्रेंडिंग, यूनिक और खूबसूरत वेडिंग मेहंदी डिजाइन्स। इन डिजाइन्स से आपको मिलेगा एकदम Royal Bridal Look!

Royal Wedding Theme Mehndi Design

PunjabKesari

इस डिजाइन में शादी से जुड़ी चीजें जैसे — हाथी, मंडप, कलश आदि की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है। इसमें हथेली पर कलश बनवाना बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही यह डिज़ाइन आसानी से हाथों पर जम जाती है और बहुत ग्रेसफुल लगती है।

Bride & Groom Portrait Mehndi Design

PunjabKesari

अगर आप अपनी मेहंदी में अपने पार्टनर के लिए स्पेशल टच चाहती हैं, तो ये डिजाइन बेस्ट है। एक हथेली पर होने वाले पति का पोर्ट्रेट और दूसरी हथेली पर मंडप में बैठा हुआ जोड़ा — यह आपकी मेहंदी को बेहद पर्सनल और यादगार बनाता है।
कलाई पर लिखें — “Sada Saubhagyavati Bhav” 

 Identical Twin Full Hand Mehndi

PunjabKesari

यह डिजाइन उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जो सिंक्रोनाइज्ड और सिमिट्रिकल लुक चाहती हैं। दोनों हाथों में एक जैसी डिजाइन और हथेली के सेंटर में आप दोनों के नाम या Initials लिखवाने से यह डिजाइन बेहद प्यारी लगती है।

Wedding Rituals Inspired Mehndi

PunjabKesari

इस डिजाइन को खास बनाते हैं मंडप, मंगलसूत्र, वरमाला, गठबंधन जैसे शादी के प्रतीक। एक हाथ पर शुभ विवाह और शादी की Date लिखें, दूसरे हाथ पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के पहले अक्षर — यह डिज़ाइन आपकी लव स्टोरी को हाथों पर उतार देती है।

Simple Yet Classy Bridal Mehndi Design

PunjabKesari

अगर आप अधिक भारी डिज़ाइन नहीं चाहतीं, तो यह स्टाइल आपके लिए बिल्कुल सही है।इसे बनवाने में ज्यादा टाइम नहीं लगता, लेकिन डिजाइन की बारीकियों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है — नहीं तो पूरा पैटर्न बिगड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static