राज्यसभा चुनावः BJP के दोनों उम्मीदवारों ने अंतिम दिन दाखिल किया नामांकन पत्र

6/1/2022 10:01:26 AM

 

पटनाः बिहार से राज्यसभा की 5 सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के वास्ते भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने अंतिम दिन मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा के दोनों उम्मीदवार-सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल सोमवार को बिहार विधानसभा परिसर पहुंचे क्योंकि सोमवार को उनके कागजात पूरे नहीं थे, जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के उम्मीदवार सहित राजग के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाना था। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रहे दुबे राज्यसभा में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पटेल पार्टी की राज्य इकाई के सचिव हैं।

बता दें कि राज्यसभा की इन पांच सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में भाजपा के दो उम्मीदवारों के अलावा, राजद की मीसा भारती और फैयाज अहमद और जदयू के खीरू महतो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 10 जून को होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static