गया में गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर मिला बम, ट्रेनों का परिचालन बाधित

Thursday, Mar 10, 2022-05:41 PM (IST)

गयाः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से बम बरामद किया गया है, जिसके चलते रेल परिचालन बाधित कर दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के अप और डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया। बिहार पुलिस एवं रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच रही है। डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनीष कुमार ने बताया कि गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई जारी है। नक्सलियों के आज के बंद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static