बेतियाः कमरे में पंखे से लटका मिला चीनी मिल में कार्यरत कर्मी का शव, कर्मियों में दहशत का माहौल

Sunday, Aug 14, 2022-03:13 PM (IST)

बेतियाः बिहार के बेतिया जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर मझौलिया चीनी मिल में कार्यरत कर्मी का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला है। हालांकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान इंजीनियर राजू सिंह उम्र 38 वर्ष यूपी के कुशीनगर अमवा डोगर थाना विसन पारा निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परिजन रक्षाबंधन पर घर गए हुए थे। क्वार्टर के कमरे का गेट अंदर से बंद था। वहीं इसी बीच कमरे से काफी बदबू आने के बाद दरवाजे को तोड़ा गया। जैसे ही दरवाजे को खोला गया तो कर्मचारी का शव पंखे से लटक रहा था। घटना को लेकर चीनी मिल के कर्मियों में काफी दहशत का माहौल है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static