सारणः गंगा नदी में पलटी सवारियों से भरी नौका, 4 लोग लापता

Wednesday, Aug 26, 2020-03:36 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को गंगा नदी में एक नौका के पलट गई। इस हादसे में चार लोग लापता हो गए।

जानकारी के अनुसार, सबलपुर गांव के करीब 20 लोग नौका पर बालू लादकर लौट रहे थे। तभी सबलपुर दियारा के समीप नौका अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में चार लोग लापता हो गए जबकि अन्य तैरकर बाहर आ गए।

सूत्रों ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static