मुजफ्फरपुर में प्लास्टिक फैक्ट्री के बॉयलर में हुआ ब्लास्ट, 3 मकान क्षतिग्रस्त, मची अफरा-तफरी
Saturday, Feb 26, 2022-05:33 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक प्लास्टिक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। इस धमाके के कारण तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि फैक्ट्री की दीवारें भी गिर गईं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के गिद्धा विशुनपुर की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक फैक्ट्री के बॉयलर में गैस भरने लगा और देखते ही देखते बॉयलर ब्लास्ट कर गया। हालांकि संचालक समेत सभी मजदूर पहले ही मौके से फरार हो गए थे। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री संचालक घनश्याम शर्मा और मजदूरों को पहले से ही इस बात की जानकारी हो गई थी कि बॉयलर फटने वाला है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। उ
धर, घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थानेदार अजय पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री बनते समय उन्होंने इसका विरोध किया था, लेकिन फैक्ट्री संचालक ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर फैक्ट्री का काम शुरू कर दिया था।