बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी के एभी यूनिट में विस्फोट, 15 से अधिक मजदूर घायल
Thursday, Sep 16, 2021-05:41 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित बरौनी रिफाइनरी के ए.भी- एक यूनिट के फारनेंस में गुरूवार को विस्फोट होने से 15 से अधिक मजदूर समेत अन्य रिफाइनरी कर्मी घायल हो गए।
कारखाने की जनसम्पर्क पदाधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने आज बताया कि यूनिट में शटडाउन के कारण कुछ जरूरी काम हो रहा था। इसी दौरान एभी यूनिट में विस्फोट हो गया। हादसे में 15 से अधिक कर्मचारी और मजदूर घायल हो गए हैं।
इस बीच घटनास्थल पर मौजूद अन्य कर्मियों ने तत्काल घायलों को रिफाइनरी के अस्पताल और निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है।