VIDEO: बेगूसराय में बाढ़ का कहर, तेघरा और बलिया प्रखंड के कई गांव जलमग्न, जिला प्रशासन की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
Friday, Aug 08, 2025-04:27 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिस वजह से लोगों को काफी फजीहत हो रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर गांव और घरों में पानी प्रवेश कर गया है गांव के लोग कमर भर पानी में पैदल आने-जाने को विवश है तो कुछ जगहों पर नाव और बांस के चचरी का नाव बनाकर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं...