VIDEO: Samrat Chaudhary ने कसा तंज,बोले-'अब कानून में भी पलटी मारने लगे हैं CM Nitish'
Tuesday, Apr 18, 2023-03:03 PM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) का आज अचानक हृदय परिवर्तन हो गया। सदन से लेकर सड़क तक मुख्यमंत्री यह कहते नहीं थकते थे कि ‘जो पियेगा वो मरेगा, लेकिन आज अचानक जहरीली शराब से हुई मौतों (Deaths due to spurious liquor) को लेकर सीएम ने बड़ा ऐलान(CM made a big announcement) कर दिया।