JDU के भीम संसद के जवाब में BJP ने अंबेडकर समागम का किया आयोजन, लालू-नीतीश पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी

Thursday, Dec 07, 2023-05:26 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में जातीय आधारित सर्वे के बाद सभी पार्टियां दलितों को गोलबंद करने में जुटी हुई हैं। पिछले दिनों जदयू की ओर से भीम संसद का आयोजन किया गया। वही उसके जवाब में आज भाजपा की ओर से अम्बेडकर समागम का आयोजन किया गया।

सम्राट चौधरी का लालू-नीतीश पर हमला
इस आयोजन में बिहार के सभी भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे। यूपी से पूर्व मंत्री बेबी मौर्या भी कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी वर्गों ने बता दिया है कि नीतीश कुमार लालू यादव से दूर हो चुके हैं। आरक्षण विरोधी और अंबेडकर विरोधी जदयू और राजद है।

"नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बिहार के लोगों को भरोसा"
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी पर बिहार के लोगों को भरोसा हैं। लालू प्रसाद यादव बीजेपी का सूपड़ा साफ होने की बात करते हैं। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले भी उन्होंने यह बात कही थी। लालू यादव को वहां की जनता ने जवाब दे दिया है। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री बेबी मौर्या ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में दलित महिलाओं को आवाज़ मिला है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाव सहित कई योजनाओं को लाकर महिलाओं के विकास के लिए काम किया हैं। बता दें कि अम्बेडकर समागम में हज़ारो लोगों की जुटान हुई। लेकिन पटना में मिचौग तूफान ने इस कार्यक्रम में खलल डाल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static