पटना में BJP सांसद सतीश दुबे की गाड़ी कंटेनर से टकराई, MP समेत 5 सवार गंभीर रूप से घायल

Monday, Sep 18, 2023-11:39 AM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार कंटेनर से जा टकराई। वहीं, इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर के साथ सांसद और उनके बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर से पटना आने के दौरान राजधानी पटना के महात्मा गांधी सेतु पुल पर सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी कंटेनर से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सांसद सतीश चंद्र दुबे, समेत चार घायल हो गए। सांसद सतीश चंद्र दुबे के ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हैं। उनके सिर और शरीर के दूसरे भाग में सीरियस इंजरी हैं।

PunjabKesari

बता दें कि तीन लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और सांसद का मेदांता अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इस हादसे के बाद गांधी सेतु पुल पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static