बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले BJP विधायकों ने जमकर किया प्रदर्शन, सरकार विरोधी लगाए नारे

Tuesday, Dec 13, 2022-11:34 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको के बाहर बीजेपी विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

PunjabKesari

केसरिया रंग का गमछा ओढ कर विधानसभा पोर्टिको पहुंचे बीजेपी के सभी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन विधायकों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। बताते चलें कि बीजेपी ने पहले से ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नीतीश सरकार पर विधि व्यवस्था एवं नौकरी समेत अन्य मुद्दो को जोरदार तरीके से उठाने की घोषणा की थी।

PunjabKesari

बता दें कि बिहार विधानमंडल के मंगलवार से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें तय हैं। आज विधानसभा में सभा अध्यक्ष और विधान परिषद में सभापति सदस्यों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मोकामा, गोपालगंज और कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव जीते विधायकों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेश की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static