"ठाकुर विवाद": 'मनोज झा जी राजपूत को 1 सेकेंड नहीं लगेगा, आपकी गर्दन उतारकर हाथ पर रख देंगे', BJP MLA की चेतावनी

Friday, Sep 29, 2023-12:12 PM (IST)

आरा: राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुरों पर टिप्पणी करने पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। इसी कड़ी में भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी मनोज झा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मनोज झा जी आप ठाकुरों के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं।  राजपूत को एक सेकेंड नहीं लगेगा आपकी गर्दन उतार कर आपके हाथ पर रख देंगे।

'अगर मैं राजद में होता तो.. '
भाजपा विधायक ने कहा कि ये मनोज झा कौन है? इसकी जानकारी हमको नहीं है। लेकिन राजनीति में यह व्यक्ति कही न कही एक लफुआ की तरह लगता है। जिस तरह से इनके द्वारा ठाकुरों के खिलाफ जो टिप्पणी की गई है। उन्होंने कहा कि झा जी से हम एक ही बात कहना चाहते है की झा जी आपने जो टिप्पणी की है आप पंडित जी है और आज ये युग में पंडित जी प्रणाम करने वाले केवल राजपूत ही है। इसको आप भूल गए है। उन्होंने कहा कि हमें एक सेकंड नहीं लगेगा आपका गर्दन उतार कर आपके हाथ पर रख देंगे। पुरानी कहानी याद मत दिलवाइए। इसलिए आपने जो कहा है उसको वापस लीजिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं राजद में होता तो लालू जी अभी बुलाकर इसको मेरे सामने एक थप्पड़ खीच कर मारते।

बता दें कि हाल ही में संसद में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए मनोज झा ने एक ऐसी कविता सुना दी जिस पर बवाल हो गया। भाषण के दौरान मनोज झा ओमप्रकाश वाल्मीकि की लिखी कविता ठाकुर का कुआं पढ़ रहे थे और अप्रत्यक्ष रूप से ठाकुरों पर निशाना साध रहे थे। सांसद मनोज झा के ठाकुरों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर एक तरफ पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनके बेटे ने विरोध जताया है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मनोज झा से माफी मांगने की बात कही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static