भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Sunday, Jan 09, 2022-06:36 PM (IST)

बेतियाः बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के नरकटियागंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि इस्तीफा देने का पीछे उनका अपना निजी कारण है।

नरकटियागंज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालीं रश्मि वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए हाथ से लिखे गए त्याग पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस संबंध में न तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और न ही वर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई। वर्मा 2014 में नरकटियागंज सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंची थीं, लेकिन एक साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस उम्मीदवार से हार गई थीं। हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उन्होंने जीत हासिल की।

रश्मि ने बताया कि वह जल्द ही अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को सौंप देगी। बता दें कि विधायक रश्मि वर्मा को 2020 में जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी। साथ ही उनसे 20 लाख रुपए रंगदारी भी मांगी जा रही थी जिसके कारण वह काफी परेशान थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static