Agiaon Assembly Seat: अगिआंव विधानसभा सीट पर फिर से लहरा सकता है लाल झंडा ।। Bihar Election 2025

Tuesday, Jul 29, 2025-05:24 PM (IST)

Agiaon Assembly Seat: अगिआंव विधानसभा सीट आरा लोकसभा के तहत आता है। 2010 में अगिआंव विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था। अगिआंव विधानसभा के तहत चरपोखरी,गड़हनी और अगिआंव का ब्लॉक आता है। अगिआंव सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।  2010 के विधानसभा चुनाव में अगिआंव से बीजेपी कैंडिडेट शिवेश कुमार ने जीत हासिल की थी लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में अगिआंव से जेडीयू कैंडिडेट प्रभुनाथ ने विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी। 
PunjabKesari

वहीं 2020 में लेफ्ट कैंडिडेट मनोज मंजिल ने अगिआंव में बाजी पलट दी थी लेकिन हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता बिहार विधानसभा ने रद्द कर दी है। एमपी/एमएलए कोर्ट ने मनोज मंजिल को भोजपुर के बड़गांव में घटित किसान जय प्रकाश सिंह हत्याकांड में दोषी पाया था। कोर्ट ने इस मामले में विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साफ है कि इस बार लेफ्ट को अगिआंव में अपना नया चेहरा तलाशना होगा। 

Agiaon Seat Result 2020 ।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2020 के चुनाव में अगिआंव सीट पर सीपीआई एमएल एल कैंडिडेट मनोज मंजिल ने जीत हासिल की थी। मनोज मंजिल को 86 हजार तीन सौ 27 वोट मिला था जबकि जेडीयू उम्मीदवार प्रभुनाथ प्रसाद को केवल 37 हजार सात सौ 77 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से मनोज मंजिल ने प्रभुनाथ प्रसाद को 48 हजार पांच सौ 50 वोट के बड़े भारी अंतर से हरा दिया था। वहीं एलजेपी कैंडिडेट राजेश्वर पासवान चार हजार नौ सौ 72 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Agiaon Seat Result 2015 ।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में अगिआंव सीट से जेडीयू कैंडिडेट प्रभुनाथ ने जीत हासिल की थी। प्रभुनाथ को 52 हजार दो सौ 76 वोट मिला था जबकि बीजेपी कैंडिडेट शिवेश कुमार को 37 हजार पांच सौ 72 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से प्रभुनाथ ने शिवेश कुमार को 14 हजार सात सौ चार वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीआई एमएल एल के कैंडिडेट मनोज कुमार,  31 हजार सात सौ 89 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Agiaon Seat Result 2010 ।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर


वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में अगिआंव सीट पर बीजेपी कैंडिडेट शिवेश कुमार ने जीत हासिल की थी। शिवेश कुमार को 29 हजार दो सौ 57 वोट मिला था जबकि आरजेडी कैंडिडेट सुरेश पासवान को 24 हजार 8 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से शिवेश कुमार ने सुरेश पासवान को 5 हजार दो सौ 49 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीआई एमएल एल कैंडिडेट सिद्धांत राम 21 हजार सात सौ 39 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

2020 के विधानसभा चुनाव से 2024 के लोकसभा चुनाव तक आते आते लेफ्ट ने अगिआंव सीट पर अपनी बढ़त गंवाई है। 2020 के विधानसभा चुनाव में लेफ्ट कैंडिडेट ने अगिआंव में 48 हजार पांच सौ 50 वोट का बड़ा भारी मार्जिन हासिल किया था लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में अगिआंव सीट पर लेफ्ट कैंडिडेट का मार्जिन घट कर 19 हजार चार सौ 80 वोट रह गया था। हालांकि अगर इतना मार्जिन भी लेफ्ट कैंडिडेट 2025 के विधानसभा चुनाव में कायम रखेंगे तो अगिआंव में लाल झंडा फिर से लहरा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static