बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिनः BJP विधायकों ने जमकर किया प्रदर्शन, सदन की कार्यवाही स्थगित
Wednesday, Dec 14, 2022-04:48 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा पोर्टिको के बाहर भाजपा विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
दरअसल, केसरिया रंग का गमछा ओढ़े विधानसभा पहुंचे भाजपा के सभी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सरकार को घेरा। साथ ही भाजपा विधायक सीटेट और बीटेट अभियर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का भी विरोध कर रहे थे।
वहीं भाकपा माले ने भी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। माले का यह प्रदर्शन सोमवार को सीटेट और बीटेट अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर किया गया। इतना ही नहीं वामपंथी विधायक बिहार में धान अधिप्राप्ति को लेकर भी हंगामा कर रहे थे।