ईद-उल-अजहा के अवसर पर BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने अदा की नमाज, कहा- शांति व भाईचारे के साथ मनाएं यह त्योहार

6/17/2024 10:37:50 AM

पटनाः ईद-उल-अजहा के अवसर पर सुपौल में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने नमाज अदा की। इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं पूरे देश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देता हूं, लोगों से अपील है कि यह त्योहार शांति, भाईचारे के साथ मनाएं। सबके जीवन में खुशी आए, देश तरक्की करे यही उम्मीद करता हूं..."

वहीं पटना के गांधी मैदान में भी हज़ारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज़ पढ़ी और अमन चैन की दुआ मांगी। पटना DM शीर्षत कपिल  ने बताया, "ईद-उल-अजहा के अवसर पर जिलाप्रशासन की ओर से यहां कुछ इंतजाम किए गए हैं। मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है, पानी की व्यवस्था की गई है, आपातकालीन स्थिति के लिए हमारे पदाधिकारी भी यहां मौजूद हैं... मेरी सबसे अपील है कि इस पर्व को शांति से मनाएं..."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static