VIDEO: ‘Bihar की तरक्की में BJP बाधक है, 2024 के बाद Samrat Choudhary की सदस्यता समाप्त हो जाएगी’
Tuesday, May 30, 2023-12:50 PM (IST)
बक्सर: अपने एक दिवसीय निजी कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा ने आरसीपी सिंह और सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जो भौकाल बनाने हेतु पगड़ी बांधते है, उसे बांधने से दिमाग की नसे दब जाया करती है, जिसकी वजह से वो बोलना कुछ और चाहते है मगर बोल कुछ और जाते हैं।