BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ EC में दर्ज कराई शिकायत, लगाया ये आरोप

Thursday, Oct 29, 2020-12:04 PM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव के दिन महागठबंधन (Mahagathbandhan) के पक्ष में मतदान करने की अपील करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को प्रथम चरण के मतदान के दिन राहुल गांधी ने महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है जबकि पहले चरण में मतदान के लिए अपील करने का समय 48 घंटे पूर्व ही समाप्त हो चुका है। बावजूद इसके गांधी ने इस तरह की अपील की है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को सुबह ट्वीट कर कहा, ‘‘इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए। आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।'' इस ट्वीट के साथ ही गांधी ने ‘आज बदलेगा बिहार' का हैशटैग भी दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static