बिहार को लेकर भाजपा के कोर समूह की बैठक, विधायक दल के नए नेता के नाम पर विचार

Wednesday, Aug 17, 2022-11:38 AM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः भाजपा ने बिहार में राजग की सरकार के गिरने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनने के राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा के लिए मंगलवार को पार्टी के कोर समूह की बैठक की। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में भाजपा विधायक दल के नए नेता के नाम पर भी विचार किया गया। बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कौशल किशोर, सांसद सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन, बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी प्रमुख थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static