शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी BJP, 13 जुलाई को करेगी विधानसभा मार्च
Sunday, Jul 02, 2023-11:51 AM (IST)
पटना: शिक्षकों की भर्ती में डोमिसाइल यानी स्थानीय नागरिक नीति को हटाए जाने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थी आर पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं, जहां राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध में सैकड़ों शिक्षक सड़क पर उतरे। छात्रों के प्रदर्शन से डाक बंगला चौराहा पूरी तरह से रणक्षेत्र बन गया है। डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस पर सरकार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में STET- CTET अभ्यर्थियों के सामने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा सरकार दे। इसकी मांग करेगे। बिहार में शिक्षकों का जो अपमान हो रहा है। इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार है।