नालंदाः सड़क पार करने के दौरान ट्रक के पहिए में फंसा बाइक सवार, हुई दर्दनाक मौत

Saturday, Feb 26, 2022-04:15 PM (IST)

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलनेे के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बिहारशरीफ में कारगिल चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुमार शाही शनिवार की सुबह अपने बेटे को दिल्ली जाने के लिए राजगीर स्टेशन छोड़ने गए थे। वहां से वापिस लौटते समय कारगिल चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ट्रक के पहिए में फंस गया। इसके बाद ट्रक करीब 50 मीटर तक घसीटता रहा। इस घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा। लेकिन, खलासी को लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने खलासी को हिरासत में लेते हुए बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static