VIDEO: हेलमेट नहीं पहने बाइक सवार को मारी गोली, 2 ASI समेत 5 निलंबित

Friday, Mar 31, 2023-12:03 PM (IST)

जहानाबाद: जहानाबाद(Jehanabad) में पुलिस(Police) ने बाइक सवार युवक को ओवरटेक कर गोली मार दी। घायल युवक के पिता ने ओकरी पुलिस(okri police) पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए बताया कि ओकरी ओपी की पुलिस अनंतपुर गांव(Anantapur Village) के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका लड़का सुधीर(Sudhir) वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था। सिर पर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली मार दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static