Bihar में मौसम को लेकर आया ताजा Update, 19 सितंबर तक जारी हुआ भारी बारिश का Alert
Wednesday, Sep 17, 2025-03:10 PM (IST)

Bihar Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, आगामी 19 सितंबर तक उत्तर-पूर्व और मध्य बिहार के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। कहीं- कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
सितंबर में अब तक की सबसे ज्यादा बरसात दर्ज
बता दें कि राजधानी पटना में मंगलवार की अहले सुबह मौसम ने करवट ली और गरजते बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। सुबह तीन बजे से ही शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर को भिगो दिया। सुबह छह बजे तक 42 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई, जो सितंबर महीने में अब तक की सबसे अधिक बारिश है। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश पटना में ही दर्ज की गई। अन्य जिलों की बात करें तो फारबिसगंज में 37.6 मिमी, पूर्णिया में 35.9 मिमी, मधुबनी में 25 मिमी और मुजफ्फरपुर में 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन भर पटना में रुक- रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहावना तो बना रहा, लेकिन जनजीवन भी प्रभावित हुआ।
बता दें कि बारिश के चलते पटना का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यानी दिन और रात के तापमान में केवल दो डिग्री का अंतर रहा। अन्य जिलों की बात करें तो सीवान में सर्वाधिक 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान बांका में 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा।