Bihar Weather Update: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अगले 72 घंटे अहम

Sunday, Nov 02, 2025-08:54 AM (IST)

आज का मौसम Bihar:बिहार में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अब थमता नजर आ रहा है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय Cyclone ‘Motha’ (मोंथा चक्रवात) का प्रभाव अब कमजोर पड़ने लगा है।

Weather Update Bihar: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार सोमवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में वर्षा में कमी आएगी और मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिलेगा।

इन 11 जिलों में Heavy Rain का अलर्ट अभी भी जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 11 जिलों — सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, कटिहार और पूर्णिया — में heavy rainfall alert जारी किया है। इन जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि बाकी हिस्सों में केवल हल्की drizzle (बूंदाबांदी) होने के आसार हैं।

तापमान में बढ़ोतरी, सर्द हवाओं से मिलेगी राहत

IMD Patna Forecast: अगले 72 घंटों में राज्य के तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान है। यानी ठंड का असर फिलहाल घटेगा और मौसम सामान्य होने लगेगा।शनिवार को पटना और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हुई वर्षा ने cold wave effect बढ़ा दिया था। बादलों के कारण धूप पूरे दिन नहीं निकली, जिससे हल्की ठंड बनी रही।

कई जिलों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई है। Rainfall Report Bihar: खगड़िया जिले के बालतारा में सबसे ज्यादा 170 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना में अधिकतम तापमान 23.8°C रहा, जबकि औरंगाबाद में 25.8°C तापमान के साथ राज्य में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया।

Local Weather Impact: लगातार वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा और कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी रही। हालांकि अब मौसम धीरे-धीरे साफ होने की उम्मीद है।

सोमवार से राहत, मौसम होगा खुशनुमा

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से rainfall activity घटेगी और आसमान में धूप की झलक दिखेगी। Bihar Weather Tomorrow: दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की हवा और साफ आसमान के साथ मौसम सुहाना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static