Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज! मॉनसून की विदाई तय, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
Friday, Oct 10, 2025-08:08 AM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार में मौसम ने करवट ले ली है! जहां कुछ दिन पहले तक बारिश का दौर जारी था, अब आसमान पूरी तरह साफ़ हो चुका है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून (Monsoon in Bihar) की विदाई शुरू हो चुकी है और हवा में हल्की ठंडक घुलने लगी है। सुबह के वक्त नदियों के किनारे बसे गांवों में कोहरे की चादर (Fog in Bihar) दिख रही है, वहीं दिन में धूप खिली हुई है।
पटना और उत्तर बिहार में दिन में धूप, रात में सिहरन
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है। 15 अक्टूबर तक बिहार में Dry Weather बना रहेगा। पटना समेत कई जिलों में दिन का तापमान 32°C और रात का 23°C–24°C दर्ज किया गया है। दिन में हल्की गर्मी महसूस होगी, लेकिन रात को ठंड बढ़ेगी।
सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा और दृश्यता कुछ देर के लिए कम रही। दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई, लेकिन हवा में ठंडक अब भी महसूस की जा रही है। शाम होते ही Cool Breeze की वजह से सिहरन बढ़ने लगी है।
कोहरे और ठंडी हवा ने बढ़ाई सर्दी की आहट
बिहार के सीमावर्ती जिलों — सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा में सुबह हल्का कोहरा देखा गया। धीरे-धीरे सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब गुलाबी सर्दी (Pink Winter in Bihar) की शुरुआत हो चुकी है।
मॉनसून की विदाई — अक्टूबर के मध्य तक खत्म होगा असर
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 15 अक्टूबर के बीच मॉनसून की औपचारिक विदाई (Monsoon Withdrawal) बिहार से हो जाएगी। फिलहाल केवल सीमाई इलाकों में बहुत हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद प्रदेश का मौसम पूरी तरह शुष्क और ठंडा रहेगा।
पटना में धूप खिली, पर हवा में ठंडक बरकरार
पटना में आज भरपूर धूप रहेगी। अधिकतम तापमान 32°C तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहेगा। सुबह-शाम की हवा में अब सर्दी का असर महसूस होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक हफ्ते में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
कुल मिलाकर, बिहार में अब Rainy Season से Winter Season की शुरुआत हो चुकी है — और अगले कुछ दिनों में गुलाबी ठंड (Pink Cold in Bihar) पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लेगी।