Bihar Weather Alert: कोहरा बढ़ा, ठंड ने दी दस्तक! जानें अगले 3 दिनों का हाल
Wednesday, Nov 05, 2025-06:47 AM (IST)
Bihar Weather Alert: Bihar ka Mausam अब पूरी तरह बदलने लगा है। सुबह के वक्त कई जिलों में हल्का से घना कोहरा (Fog Alert) छाने लगा है, जिससे विजिबिलिटी घटकर 400 मीटर तक पहुंच गई। मंगलवार को गया, पूर्णिया और दरभंगा समेत उत्तर बिहार के कई इलाकों में घना कुहासा देखा गया। दिन में धूप जरूर निकल रही है, लेकिन सुबह-शाम की ठंडक अब महसूस होने लगी है। लोग हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं और मौसम सुहाना महसूस हो रहा है।
Temperature Update: दिन में गर्माहट, रात में ठंडक
राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। Madhubani Weather में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33°C दर्ज किया गया, जबकि Aurangabad Weather में न्यूनतम तापमान 16.9°C तक पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि Rainfall Alert फिलहाल नहीं है। आने वाले दिनों में यानी कम से कम 15 नवंबर तक राज्य में मौसम सूखा रहने की संभावना है।
Cold Wave Update: अभी नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड
IMD Latest Forecast के अनुसार इस महीने फिलहाल सर्दी अपने शुरुआती चरण में है। अभी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की ठंडक और सुबह-शाम की ठिठुरन बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मंगलवार को Muzaffarpur, Purnea, Darbhanga, Gopalganj Weather जैसे जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
दिन का अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच, जबकि न्यूनतम तापमान 18°C से 22°C के आसपास रहने की संभावना है।
दिन में हल्की गर्म धूप निकलने से मौसम खुशनुमा रहेगा।

