Bihar Weather Alert Today:बिहार में मौसम ने बदला मिज़ाज, 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
Tuesday, Sep 16, 2025-09:51 AM (IST)

Bihar Weather Alert Today:बिहार में मॉनसून ने अचानक अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार से ही राज्यभर में मूसलाधार बारिश हो रही है और अगले पांच दिनों तक Heavy Rainfall in Bihar का पूर्वानुमान जारी किया गया है। राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अगवानपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही लगातार बारिश दर्ज की गई। यही हाल मंगलवार को भी रहने वाला है।
मौसम विभाग (IMD) ने Orange Alert Bihar Weather जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में अति भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) हो सकती है। वहीं, सीवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, जमुई और किशनगंज में भी तेज बारिश का अंदेशा है। इसके अलावा पटना और गया सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।
सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि तेज हवाओं, आंधी और Thunderstorm Alert Bihar के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है। इससे लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है।
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर और खगड़िया में भारी वर्षा की आशंका है। जबकि उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में Lightning Alert Bihar और मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम और विकराल रूप ले सकता है।