Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट में 14 एजेंडों पर लगी मुहर तो CM ने बिहार कारा उद्योग के ब्रांड "मुक्ति" का किया अनावरण
Tuesday, Oct 03, 2023-06:00 PM (IST)

Bihar Top 10 News: आज यानी मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक मुख्य सचिवालय में हुई। इस बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार कारा उद्योग के ब्रांड "मुक्ति" का अनावरण सरदार पटेल भवन, पटना स्थित संग्रहालय में किया गया एवं कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के सौजन्य से बंदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी भी मुख्यमंत्री को दिखाई गई। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
Bihar News: नीतीश कैबिनेट में 14 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार मंत्रिपरिषद् की बैठक में कुल 14 (चौदह) एजेंडों पर निर्णय लिए गए। इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ. एस सिद्धार्थ ने सूचना भवन के प्रथम तल स्थित सभा कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत प्राप्त ऋण से 100 प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय-सह-आवास के भवन निर्माण हेतु (प्रति पशु चिकित्सालय सह-आवास रुपए 107.69 लाख की दर से) रुपए 1,07,69,00,000/- (एक अरब सात करोड़ उनहतर लाख) मात्र के व्यय की स्वीकृति दी गई।
CM नीतीश ने बिहार कारा उद्योग के ब्रांड "मुक्ति" का किया अनावरण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार कारा उद्योग के ब्रांड "मुक्ति" का अनावरण सरदार पटेल भवन, पटना स्थित संग्रहालय में किया गया एवं कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के सौजन्य से बंदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी भी मुख्यमंत्री को दिखाई गई। मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, डॉ. एस सिद्धार्थ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
उपेंद्र कुशवाहा बोले- जातिगत जनगणना के आंकड़ों में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार द्वारा जारी की गई जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। खास करके कमजोर समाज के लोग...जिसमें मछुआरा सहित कई कमजोर समाज के लोग हैं। उनके यहां से फोन आ रहा है कि मेरे यहां तो कोई पूछने ही नहीं आया कि आप किस जाति से है?
मुंगेर के पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी के निधन पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
बिहार जाति सर्वेक्षण को सुप्रीम कोर्ट में मिली चुनौती
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह बिहार में जाति सर्वेक्षण की अनुमति प्रदान करने से संबंधित पटना उच्च न्यायालय के एक अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर छह अक्टूबर को सुनवाई करेगा।
बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासत तेज
गांधी जयंती के दिन बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी कर दिया है। वहीं, रिपोर्ट जारी होने के साथ ही सियासत भी तेज हो गई। एक तरफ बिहार सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी सवाल उठा रही है। इसी बीच पटना के अलग-अलग चौक और चौराहों पर भाजपा नेता कौशल कुशवाहा की ओर से बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए गए हैं।
जाति आधारित गणना रिपोर्ट पर उठ रहे सवालों पर बोले विजय चौधरी- 'सिर्फ राजनीति के लिए सवाल न उठाए पार्टियां'
बिहार सरकार ने सोमवार (2 अक्टूबर) को जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 3:30 बजे सीएम आवास पर 9 दलों के साथ बैठक करेंगे। वहीं, सर्वदलीय बैठक पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जून 2022 मे 9 दलों ने बैठक की थी...
बिहार में पशुपालकों के लिए खुशखबरी
बिहार में पशुओं की चिकित्सा, बधियाकरण और टीकाकरण जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अब 100 पशु अस्पतालों को निर्माण होगा।
Gopalganj Blast News: पटाखा Factory में जोरदार धमाका
बिहार के गोपालगंज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पटाखा बनाने के दौरान एक करकट नुमा मकान में ब्लास्ट हुआ है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों को भी क्षति पहुंची है।
'देश की मांग, जातीय आधारित गणना सभी राज्यों में करानी चाहिए'
बिहार सरकार ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित जाति आधारित गणना के निष्कर्ष जारी किए, जिसमें खुलासा हुआ कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत है। वहीं, इसपर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सरकार पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए पहले से कई योजनाएं चल रही हैं और आगे भी उनके अधिकारों और उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चलती रहेगी।