Bihar Top 10 News: दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश तो रविशंकर प्रसाद के बयान पर मंत्री मदन सहनी का पलटवार
Thursday, Aug 17, 2023-05:52 PM (IST)

Bihar Top 10 News: 16 अगस्त को दिल्ली दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटे आए हैं। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा कि कल डॉक्टर से बात भी हुई, चेकअप भी कराना था, अटल जी की जयंती भी थी कल, उनसे मेरा पुराना संबंध रहा है बहुत मानते थे हमको, इतना अच्छा काम करते थे, हम वो रिश्ता कभी नहीं भूल सकते। वहीं, बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने रविशंकर प्रसाद के बयान का जवाब देते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद जी को मुख्यमंत्री की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हताश और निराश चेहरे को देखकर समझ जाना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री को 2024 का डर सता रहा हैं। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश
16 अगस्त को दिल्ली दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटे आए हैं। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा कि कल डॉक्टर से बात भी हुई, चेकअप भी कराना था, अटल जी की जयंती भी थी कल, उनसे मेरा पुराना संबंध रहा है बहुत मानते थे हमको, इतना अच्छा काम करते थे, हम वो रिश्ता कभी नहीं भूल सकते। एनडीए का नाम उन्हीं के समय पड़ा, 1999 में एनडीए का नामकरण हुआ।
Bihar Politics: संजय जायसवाल का नीतीश सरकार पर हमला
बिहार के समस्तीपुर जिले में पशु तस्करों ने मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इस घटना के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो गई है।
रविशंकर प्रसाद के बयान पर मंत्री मदन सहनी का पलटवार
बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) ने रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के बयान का जवाब देते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद जी को मुख्यमंत्री की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हताश और निराश चेहरे को देखकर समझ जाना चाहिए कि उनके प्रधानमंत्री को 2024 का डर सता रहा हैं।
बिहार सरकार का जिलाधिकारियों को निर्देश- राज्य में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करें तेज
बिहार सरकार ने जिलाधिकारियों को राज्य में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है।
नीतीश कुमार के जल्द दिल्ली से लौटने पर बोले सम्राट चौधरी- INDIA गठबंधन के नेताओं ने नहीं दिया भाव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे से बिहार लौट आए हैं। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दिल्ली में नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात नहीं होने को लेकर तंज कसा है।
मैंने कहा था बंगाल में BJP को 100 सीट नहीं आएगी, अब कह रहा हूं JDU को 5 सीट भी नहीं आने वालीः PK
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार की राज्य की बाहर की यात्राओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं। आपने बंगाल में मेरा ट्वीट देखा होगा। मैंने कहा था भाजपा को 100 सीट नहीं आएगी। नीतीश कुमार के जदयू को 5 सीट भी नहीं आने वाली है, चाहें जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं।
'लप्पू सी सरकार बा...', नेहा ने गाने के जरिए एक बार फिर सरकार पर कसा तंज
बिहार में का बा और यूपी में का बा…गाकर सुर्खियों में आईं कैमूर की रहने वाली लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर आए-दिन सरकार पर तंज कसती रहती हैं। वहीं, एक बार फिर नेहा ने लोकगीत के द्वारा सरकार पर निशाना साधा हैं।
"अटल जी का नाम लेकर BJP को बांटने की कोशिश न करें मुख्यमंत्री"
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश को कांग्रेस-मुक्त, टिकाऊ और सक्षम सरकार देने के लिए अटल बिहारी बिहारी वाजपेयी ने जिस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का गठन किया था, उसे दो बार धोखा देने वाले नीतीश कुमार आज किस मुंह से अटल जी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं?
बक्सर में तिरंगे के नीचे अश्लील भोजपुरी गाने पर पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके
एक तरफ जहां पूरे देश में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ बिहार के बक्सर जिले में पुलिसकर्मी तिरंगे के नीचे भोजपुरी के अश्लील गानों पर डांस कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
वाल्मीकिनगर-गोरखपुर कैंट दोहरीकरण कार्य को मोदी सरकार से मिली स्वीकृति
पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए मंडल के बाल्मीकिनगर रेल खंड के बाल्मीकिनगर स्टेशन से गोरखपुर कैंट के बीच 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य की स्वीकृति दी है। जिस पर करीब 1269 करोड़ रुपए खर्च होंगे।