Bihar Top 10 News: जनता दरबार में CM नीतीश ने 44 लोगों की सुनी फरियाद तो जातीय जनगणना पर सुनवाई टली
Tuesday, Aug 15, 2023-05:44 AM (IST)

Bihar Top 10 News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 44 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, उच्चतम न्यायालय ने बिहार में जातिगत सर्वेक्षण को मंजूरी देने वाले पटना उच्च न्यायालय के एक अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई सोमवार को 18 अगस्त के लिए टाल दी। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में CM नीतीश ने सुनी 44 लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 44 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Bihar Caste Census: पटना HC के आदेश को चुनौती देने वाली अर्जी पर अब 18 अगस्त को होगी सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने बिहार में जातिगत सर्वेक्षण को मंजूरी देने वाले पटना उच्च न्यायालय के एक अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई सोमवार को 18 अगस्त के लिए टाल दी।
राहुल गांधी से लालू-तेजस्वी की मुलाकात पर पीके का तंज
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से तेजस्वी यादव और लालू यादव की हुई मुलाकात पर कहा कि इन चीजों का कोई महत्व नहीं है कि कौन किससे मिलता है, कौन बैठकर चाय पीता है, प्रेस वार्ता करता है।
पटना में AIACE ने सावन महोत्सव 2023 का किया आयोजन
सावन का महीना चल रहा है। इस महीने में भगवान शिव की आराधना में लोग लीन रहते हैं। इस मौसम को प्राकृति प्रेमी अलग अंदाज से मनाते हैं। इस महीने को ख़ास बनाने के लिए कई जगह सावन महोत्सव भी मनाया जाता है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्सिक्यूटिव, पटना कोल क्लब द्वारा सावन महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया।
बिहार में बढ़ा कोसी नदी का जलस्तर...कई जिलों में बाढ़ का खतरा
नेपाल में लगातार हो रही बारिश से उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। सोमवार सुबह नेपाल में कोसी डैम के 56 गेट खोले गए हैं, जिससे 34 सालों बाद सबसे ज्यादा 4 लाख 52 हजार 710 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। इससे सुपौल के 120 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मधुबनी और बगहा में हालात बिगड़ गए है।
दरभंगा एम्स विवाद पर बोले हुकुमदेव यादव- यह UP में होता तो कब का बुलडोजर चलवा कर AIIMS बनवा देती योगी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दरभंगा एम्स को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार में सियासती पारा काफी बढ़ा हुआ है। दरभंगा एम्स को लेकर NDA और I.N.D.I.A के तरफ से रोज नए-नए बयान आ रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह उत्तर प्रदेश में होता तो योगी सरकार कब का बुलडोजर चलवा चुके होते और एम्स बनकर चल भी रहा होता।
सावन की छठी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
आज सावन का छठा सोमवार है। शिवालयों में भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है। वहीं, उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में छठी सोमवारी पर बाबा का जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु रात बारह बजे के बाद से ही अरघा से जलाभिषेक करने लगे हैं। पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया।
Bihar News: हाजीपुर सीट पर फिर अड़े पशुपति पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने वैशाली के हाजीपुर सर्किट हाउस में बड़ा बयान देते हुए अपने भतीजे चिराग पासवान के बारे में कहा कि दूसरे को कहिए जहां पासवान जी ने चुनाव लड़ने के लिए कहा था, वहां जाकर जनता की सेवा करें। हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा।
"दरभंगा एम्स को दी गई 81 एकड़ जमीन वापस क्यों ली गई?"
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद-जदयू के बीच श्रेय लेने की खींचतान के चलते दरभंगा में एम्स बनाने का मामला उलझा दिया इसलिए वे बताएं कि एम्स को दी गई 81 एकड़ जमीन वापस क्यों ली गई।
Bhagalpur News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर NTPC के बिजली घरों में हाई अलर्ट
देश में अराजक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार और पश्चिम बंगाल में स्थित बिजली घरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।