बिहार के स्नेक मैन को बक्सर जिला पूर्व सैनिक संघ ने किया सम्मानित, अभी तक 30 लोगों की जान बचा चुका है हरिओम

Tuesday, Sep 12, 2023-05:18 PM (IST)

बक्सरः अपने बचपन से ही जीव-जंतुओं से प्यार करने वाले तथा उनमें रुचि रखने के साथ-साथ उनके दर्द देखकर सिहर जानेवाले बक्सर जिले के अहिरौली गांव निवासी हरिओम को पूर्व सैनिक संघ ने सम्मानित किया। इसके साथ ही संघ ने हरिओम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

गौरतलब हो कि हरिओम खतरनाक से खतरनाक सांपों को अपने वश में कर लेते हैं। उन्होंने करीब 4000 सांपों का रेस्क्यू करने के साथ ही सर्पदंश का शिकार हुए लगभग 30 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाल पाने में अच्छी पहल की। वहीं, सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने हरिओम के लिए सरकार से रेस्क्यू सेंटर के लिए मदद की मांग की। जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने हरी ओम के कार्यों की सराहना मीडिया के समक्ष करते हुए बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे, सदर विधायक, जिला पदाधिकारी एवं सभी बक्सर वासियों से अपील किया गया कि बिहार में मात्र बक्सर के हरी ओम  द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू सेंटर में बड़े रूप में विस्तार हेतु मदद किया जाए , जिससे हरी ओम का मनोबल बढ़े।  

बता दें कि स्नेक मैन के नाम से जाने जाते हरिओम का बचपन से ही जीव-जंतुओं के प्रति रुझान था। उन्होंने 11 साल की उम्र से ही सांपों को पकड़ना भी शुरू कर दिया और 18 साल की उम्र में ही मध्य प्रदेश स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बांदव टाइगर रिजर्व तथा पन्ना टाइगर रिजर्व जैसे जंगलों में जाकर जीव-जंतुओं से जुड़ी जानकारियां हेतु ट्रेनिंग लेते हुए जीव जंतुओं के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद हरिओम ने बक्सर के नेशनल हाईवे दलसागर के पास अपना रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया। जिसमें वह जिले के लावारिस, अपाहिज और जख्मी जानवरों को अपने इस सेंटर में रखकर इलाज से लेकर सभी सुविधाएं प्रदान कर उनकी जिंदगियों को बचाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static