VIDEO: बिहार की बेटी IPS Nina Singh ने रच दिया इतिहास, CISF की पहली महिला प्रमुख बन गई नीना सिंह
Sunday, Dec 31, 2023-12:47 PM (IST)
पटनाः बिहार की बेटी नीना सिंह ने इतिहास रच दिया है। नीना सिंह एक आईपीएस अफसर हैं। नीना सिंह सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बनाई गई हैं। उन्होंने गुरुवार को ही कार्यभार संभाला है। सीआईएसएफ ने उनकी नियुक्ति को इस केंद्रीय बल के इतिहास में मील का पत्थर बताया है।