नीतीश सरकार को समर्थन देंगे ओवैसी, खुद किया ऐलान, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त
Saturday, Nov 22, 2025-06:07 PM (IST)
Bihar Politics: बिहार चुनाव में ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) सीमांचल की 5 सीटें जीतने में सफल रही। वहीं, चुनाव के बाद बिहार दौरे पर पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक प्रस्ताव दिया। ओवैसी ने कहा कि हम बिहार सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सीमांचल के साथ न्याय होना चाहिए।
हम अपने पांचों विधायकों के लिए पार्टी ऑफिस खोलेंगे- Owaisi
अमौर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, " हम अपने सभी पांचों विधायकों के लिए पार्टी ऑफिस खोलेंगे, और वे उस ऑफिस में बैठकर हर हफ्ते दो बार लोगों से बातचीत करेंगे। हम छह महीने के अंदर यह काम शुरू करने की कोशिश करेंगे। मैं भी छह महीने में एक बार आने की कोशिश करूंगा। वहीं, उन्होंने कहा कि हम नई बिहार सरकार को बधाई देते हैं। हम उनके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन सीमांचल के साथ न्याय होना चाहिए।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने 202 सीटें जीतीं। भाजपा (BJP) 89 सीटों जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं और जनता दल यूनाइटेड (JDU) 85 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19, मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने पांच और कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने चार सीटें जीती हैं।

