अब बिहार के अधिकारियों पर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का जिम्मा, सरकार ने दिया निर्देश

Saturday, Aug 26, 2023-02:42 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार ने अपने विभागों और जिला प्रशासनों को सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने और अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

फेसबुक लाइव पर जवाब तलब
अधिकारियों ने बताया कि सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर कम सक्रियता को लेकर कई जिला प्रशासनों से स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया है। उन्होंने बताया, विभाग ने पाया कि कैमूर, सहरसा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, नालंदा, खगड़िया, रोहतास, सुपौल, भोजपुर, कटिहार और मधेपुरा प्रशासन ने जुलाई में कोई ‘फेसबुक लाइव' सत्र आयोजित नहीं किया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह तय किया गया है कि विभाग अगस्त में फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करने में विफल रहने वाले जिला अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगेगा।'' विभिन्न विभागों को फेसबुक, ‘एक्स' और व्हाट्सऐप सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर राज्य सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालने के लिए अधिक सक्रिय होने का भी निर्देश दिया है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘विभाग ने जिला प्रशासनों को निर्देश दिया है कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में महीने में कम से कम 30 मिनट का एक फेसबुक लाइव सत्र आयोजित करें।'' आधिकारिक दस्तावेजों से पता चलता है कि जुलाई में समस्तीपुर जिले ने अधिकतम 16 ऐसे सत्र आयोजित किए, वहीं अरवल जिले ने 15 और पटना ने सात सत्र आयोजित किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static