Bihar News....कांग्रेस कार्यकर्ता की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Sunday, Nov 02, 2025-01:31 PM (IST)
Bihar News: बिहार के रोहतास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक युवक संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में मिला। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शव नौहट्टा थाना क्षेत्र के कर्मडीहा गांव के पास पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान टीपा गांव निवासी वीर कमलेश सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कल से ही लापता था। आज सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचित किया। वहीं संदिग्ध हालातों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मौके से उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक के परिवार का कहना है कि कमलेश सिंह कांग्रेस पार्टी से जुड़ा कार्यकर्ता था। एसडीपीओ कुमारी वंदना ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ होगा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

