बिहार विधान परिषद चुनावः RJD के 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, लालू और तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

Monday, Jun 06, 2022-02:15 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर आरजेडी के 3 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन कर दिया। पार्टी की साधारण कार्यकर्ता मुन्नी रजक और उनके साथ-साथ आरजेडी के युवा नेता कारी शोएब और अशोक पांडे ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद के बाद उम्मीदवारों ने कहा कि हम पार्टी के भरोसे पर खड़े उतरेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static