जीविका स्टाफ का वेतन दोगुना, बिहार सरकार ने दी 347.51 करोड़ रुपये की स्वीकृति

Wednesday, Aug 13, 2025-09:08 PM (IST)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) से जुड़े सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता, सामुदायिक सेवा प्रदाता एवं सामुदायिक संसाधन सेवी के मानदेय दोगुना करने के लिए 347.51 करोड़ (तीन अरब सैतालीस करोड़ इक्याबन लाख) रूपये की स्वीकृति दी गई है। 

चौधरी ने कहा कि इस निर्णय से जीविका के अंतर्गत काम करने वाले लगभग 1.40 लाख प्रशिक्षु, प्रशिक्षक, फील्ड स्टाफ और अन्य कर्मियों का वेतन दोगुना हो जाएगा। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। 

उन्होंने कहा कि विभागीय संकल्प के अनुसार, मानदेय वृद्धि से प्रति वर्ष 735 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार राज्य योजना पर आएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 347.51 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृति बिहार आकस्मिकता निधि से प्रदान की गई है।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार जीविका स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। मानदेय वृद्धि से जीविका से जुड़े सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता, सामुदायिक सेवा प्रदाता एवं सामुदायिक संसाधन सेवी को लाभ होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static